रांची, जुलाई 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी क्षेत्र में जलजमाव और गंदगी के कारण डेंगू का खतरा बढ़ने और अस्पताल में जीवन रक्षक इंजेक्शनों की कमी को लेकर खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सीसीएल प्रबंधन ने त्वरित संज्ञान लिया है। अब डकरा केंद्रीय अस्पताल में डेंगू की जांच सुविधा शुरू कर दी गई है। अस्पताल में जांच के लिए 300 किट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम और एंटी रेबीज इंजेक्शन की भी सुविधा बहाल कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों से दोनों ही जीवन रक्षक इंजेक्शन अस्पताल में अनुपलब्ध थे, जिससे मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल दोनों इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अस्पताल प्रमुख ड...