रामगढ़, सितम्बर 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल भुरकुंडा कोलियरी के सीएचपी स्थित बंद कांटा घर में 16 सितंबर की रात्रि चोरी हुई। सुरक्षा विभाग के अनुसार उन्हें चोरी की जानकारी 17 सितंबर को हुई। चोर दरवाजा तोड़ कर कांटा घर में दाखिल हुए और सीसीटीवी कैमरा के साथ डीबीआर, इंवर्टर, बैटरी, पंखा और स्टेबलाइजर चुरा कर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत करीब सवा लाख रुपए बताई जाती है। सुरक्षा विभाग ने चोरी की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। बताया जाता है कि पहले बलकुदरा खुली खदान से निकलने वाले कोयले का वजन इसी कांटा घर में लिया जाता था, लेकिन रोड सेल परिसर में स्थित कांटा के दोबारा शुरू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...