बोकारो, जनवरी 1 -- फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र स्थित केंद्रीय अस्पताल ढोरी में प्रशासनिक बदलाव किया गया है। सीसीएल द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार ढोरी प्रक्षेत्र के चिकित्सा कार्यभार में परिवर्तन किया गया है। आदेश के तहत केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ संजय कुमार सिन्हा को रांची स्थित गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में सीएमओ के रूप में पदस्थापित किया गया है। वहीं इनके स्थानांतरण के बाद केंद्रीय अस्पताल ढोरी का अतिरिक्त कार्यभार अब डॉ अमरेंद्र कुमार को सौंपा गया है। डॉ अमरेन्द्र कुमार केंद्रीय अस्पताल ढोरी में एएमओ के रूप में कार्य करते हुए चिकित्सा सेवाओं की जिम्मेवारी संभालेंगे। सीसीएल प्रबंधन ने संबंधित अधिकारियों को नए दायित्व ग्रहण करने के 15 दिनों के भीतर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने का निर्देश दिया...