रामगढ़, फरवरी 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड चीफ हाउस पंचायत स्थित स्टॉफ कॉलोनी स्थित एक आवास संख्या वनसीआर/09 को सीसीएल की सुरक्षा विभाग ने बुधवार को खाली करवाया। इस बावत सुरक्षा विभाग ने भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत कर कब्जा जमाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार उक्त सीसीएल का आवास आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों को रहने के लिए दिया गया था। कंपनी के चले जाने के बाद खाली पड़े आवास पर कई लोगों की नजर थी। इधर बुधवार को कब्जे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एनके सिंह पूरी टीम के साथ आवास में पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में आवास को खाली करवा कर लॉक किया गया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद सीसीएल ने उक्त आवास को उरीमारी में कार्यरत एक कर्मी के नाम आवंटित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...