लातेहार, मई 10 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू गांव में एक सीसीएल कर्मी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार चमातू गांव निवासी सीसीएल के अम्रपाली कोल परियोजना के कर्मी रितलाल गंझू उम्र 26 वर्ष बुधवार रात्रि को हर दिन की तरह अपने घर के ऊपर वाले छत के कमरे में सोने चला गया लेकिन गुरुवार शाम तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद परिजन दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन अंदर से किसी भी तरह का कोई आवाज नहीं मिली। शक होने पर घर वाले दरवाजा तोड़कर अंदर गए। जिसके बाद देखा की युवक का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है। जिसके बाद परिजन स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार...