रामगढ़, मई 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए पोस्ट ऑफिस कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी तुलसी गुनी को बीते रात सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी लाए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया है। बीते रात में तुलसी गिद्दी पोस्ट ऑफिस कॉलोनी स्थित क्वार्टर के गेट बंद करने गए थे। इसी दौरान गेट पर सांप ने उसे काट लिया। परिजनो ने बताया इलाज के बाद तुलसी अब खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...