बोकारो, जुलाई 18 -- सीसीएल कथारा प्रबंधन से जमसं की वार्ता कथारा, प्रतिनिधि। जनता मजदूर संघ की 44 सूत्री मांग पत्र को लेकर सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में वार्ता में जीएम संजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। यूनियन की मांगों में सड़क मरम्मत, कार्यालयों में पेयजल व्यवस्था, मजदूरों के आवास मरम्मत, एएमसी-सीएमसी के कार्यों की समीक्षा कर बिल का भुगतान करने, रोड एवं कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सहित अन्य हैं। जीएम ने कहा कि यूनियन की मांगों पर सकारात्मक पहल की जा चुकी है। वहीं अन्य मुद्दों पर प्रावधान के अनुरूप समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रबंधन से बिपिन कुमार, माधुरी मड़के, राहुल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, डॉ मेघ नारायण राम व शैलेश प्रसाद तथा यूनियन से क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, अशोक रविदास, दीपक रंजन, रामेश्वर चौधरी...