बोकारो, नवम्बर 16 -- बेरमो। बेरमो के संडे बाजार स्थित स्टेडियम में आागामी आठ दिसंबर से सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ऐसे में स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य तेजी गति से शुरू कर दिया गया है। बीएंडके एरिया के अधिकारी यहां के यूनियन प्रतिनिधियों के साथ जायजा ले रहे हैं। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया पदाधिकारी सुबोध सिंह पवार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 25 वर्षों के बाद यहां सीसीएल की कोई खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह भी बताया कि इस स्टेडियम का इतिहास गौरवशाली रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...