बोकारो, सितम्बर 9 -- करगली। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी लालू चौहान के पुत्र सह सीसीएल कर्मी छोटू कुमार (30 वर्ष) सोमवार को क्वार्टर के कमरे में फंदे पर से झूलता मिला। बताया जाता है कि पत्नी चांदनी देवी ने स्वजनों व स्थानीय जनों की मदद से फंदे से उतारकर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अमलो परियोजना में कैटेगेरी वन में मेंटेनेंस के पद पर कार्यरत था। घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना के एसआई सचिन रोशन एवं एएसआई मनोहर मंडल जवानों के साथ अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां कबूतरी देवी ने कहा कि वे ढाको बस्ती में पूरे परिवार के साथ रहती थी। बेटे को फीमेल वीआरएस के तहत सीसीएल में नौकरी मिलने के एक वर्ष बाद मेरी बहू चांदनी देव...