बोकारो, नवम्बर 9 -- करगली। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के मकोली में दुर्गा मंडप के समीप सीसीएल कर्मचारी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। भाजपा युवा मोर्चा के फुसरो नगर महामंत्री सूरज सिंह राठौड़ ने कहा कि सीसीएल में कार्यरत मजदूर कड़ी मेहनत करके कोयला निकालकर पूरे देश को बिजली देकर उजाला देने का काम करते हैं पर वही कर्मचारी खुद अंधेरे में रहने को विवश हैं। कहा कि कई बार विभाग में शिकायत दर्ज करने के बाद भी लाइट नहीं लगा। कहा कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कर भी चोर भी चोरी करने में पूरी तरह से सफल रहते हैं। कहा कि मिनी हॉस्टल में 77 लाइट लगाया गया है पर कर्मचारियों के घरों के बाहर अंधेरा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...