हरिद्वार, नवम्बर 17 -- हरिद्वार में 2027 में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेले में सुरक्षा के लिए एआई बेस्ड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में 27500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी लागत करीब 60 करोड़ रुपये होगी। इसमें सभी कैमरों को एआई तकनीक से जोड़ा जाएगा। मेला नियंत्रण भवन में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। सोमवार को कुंभ मेलाधिकारी सोनिका ने प्रेसवार्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में 12 महीनों कांवड़ जैसे कई बड़े स्नान पर्व आयोजित होते रहते हैं। जिनमें भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए स्थाई सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहीं से ही भीड़ नियंत्रण, घाटों की सुरक्षा, साफ सफाई और पार्किंग की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब 700 करोड़ रुपये के बजट से अर्द्धकुंभ मेले के निर्माण कार्य होंगे। फिलहाल वर्...