फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 28 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा इलाज के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार को ओपीडी बीमारों से फुल रही। 770 पर्चे बने। पर्चा काउंटर से डॉक्टर कक्ष तक बीमारों की लंबी लाइन रही। हड्डी का इलाज कराने के लिए बीमारों को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बीमार सबसे ज्यादा सीवीसी की जांच को परेशान हुये। लैब में मशीन खराब थी। ऐसे में बगैर जांच के ही लौटना पड़ा। अधिकतर मरीज बीमारी बताकर दवा लेकर चलते बने। सुबह 8 बजे से ही इस समय ओपीडी में इलाज के लिए बीमार पहुंचने लगे। पहले टोकन लेते हैं फिर पर्चा काउंटर पर लाइन लगाते हैं। इसमें करीब आधे घंटे का समय निकल जाता है। भीड़ इस बीच बढ़नी और शुरू हो जाती है। सुबह आठ बजे के बाद जो मरीज हड्डी का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे उन्हें तीन घंटे...