उन्नाव, नवम्बर 18 -- उन्नाव। संयुक्त निदेशक डॉ. विनोद कुमार को जनपद का नया मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) बनाया गया है। पशु चिकित्सालयों व केंद्रों के कायाकल्प के लिए मिले 13 लाख का बिना कार्य पूरा किए पूर्ण भुगतान करने पर पूर्व सीवीओ डॉ. महावीर सिंह को अक्तूबर में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वरिष्ठता के क्रम में पुरवा के उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश बाबू को कार्यवाहक सीवीओ बनाया गया था। अब मंगलवार को शासन ने संयुक्त निदेशक को नया सीवीओ नियुक्त किया है। उप सचिव पशुपालन रवींद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...