सीवान, अक्टूबर 4 -- सीवान। शहर के अधिकांश मुहल्लों, मुख्य सड़कों और गलियों में हल्की बारिश के बाद भी जल जमाव की समस्या विकराल रूप ले लेती है। नगर परिषद की सफाई व्यवस्था व नालों की बदहाल स्थिति के कारण नाले जाम रहते हैं और पानी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता। हालात यह हैं कि स्टेशन रोड, गोपालगंज मोड़, बबुनिया मोड़, बाइपास रोड से लेकर गांधी चौक और पुरानी बाजार तक जगह-जगह पानी भर जाता है। वहीं शहरी मोहल्लों जैसे दारोगा टोला, महादेवा ओपी रोड, जेपी नगर, नवलपुर, गोला रोड, खलवां सहित दर्जनों इलाकों में जल जमाव से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। इससे न केवल राहगीर व स्कूली बच्चों को परेशानी होती है बल्कि दुकानदारों और वाहन चालकों को भी दिक्कत झेलनी पड़ती है। पानी भरने से गंदगी फैलती है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का खतरा रहता है। शहरवासी नगर...