सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 105 सीवान सदर विधानसभा समेत सभी आठ विधानसभा सीटों पर मतगणना शुक्रवार की देर शाम पूरी कर ली गयी। मतगणना की समाप्ति के बाद सभी विधानसभा क्षेत्र के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिले के आठ विधानसभा सीट पर इस बार के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कराते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों ने 105 सीवान सदर से मंगल पांडेय समेत सात विधानसभा सीटों पर जर्बदस्त जीत हासिल की है। वहीं, इंडिया गठबंधन को सिर्फ रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई है। हालांकि 108 रघुनाथपुर विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने जदयू के वरीय नेता विकास कुमार सिंह को हराया है। इंडिया गठबंधन के बैनर तले सीपीआईएमएल के टिकट पर...