सीवान, अक्टूबर 30 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने के बड़कागांव में काली स्थान के समीप बुधवार की दोपहर चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक स्थानीय निवासी देवानंद भगत का पुत्र मुकेश कुमार है। हमलावर भी इसी गांव का रहने वाला बताया जाता है। इधर, युवक की हत्या की सूचना पर मृतक के परिजनों के अलावा घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे सीवान-मलमलिया मुख्यमार्ग पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। इस बीच घटना की सूचना किसी ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर सराय थाने की पुलिस के अलावा सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां, मृतक के परिजनों के अलावा भीड़ में शामिल लोगों को हमलावर के खिलाफ सख्त...