आजमगढ़, जनवरी 21 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब मैदान में चल रही अयाज अहमद ग्राफर मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। जिसमें सीवान और देवरिया की टीमों ने जीत दर्ज की। यूनाइटेड क्लब सीवान (बिहार) और टाउन क्लब गाजीपुर के बीच खेला गया मैच अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा। 9वें मिनट में सीवान के फार्नर खिलाड़ी तूमा ने सटीक शाट लगाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद गाजीपुर ने पलटवार करते हुए साथी खिलाड़ी से मिले पास पर 13वें मिनटों में ही अयान ने गोलकर खेल को बराबरी पर ला दिया। सीवान के खिलाड़ी के फाउल पर मिले। मौके का फायदा उठाते हुए पुन: अयान ने लगभग 20 मीटर की दूसरी से शानदार शाट लगाया और गेंद गोलपोस्ट को छूती हुई जाल से उलझ गई। पुन: यूनाइटेड क्लब सीवान के खिलाड़ी तूमा ने ...