सीवान, नवम्बर 19 -- इंट्रो- सीवान में नहर खुदाई के लिए किसानों की कीमती और उपजाऊ भूमि ली गई, लेकिन यह पूरी तरह नकारा साबित हो रही है। नहर में कभी भी किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं मिला। अगर पानी मिला भी तो बरसात के समय। यही कारण है कि किसान बरसात में बाढ़ की समस्या से जूझते हैं, जो पूरी तरह हाथी के दांत साबित हो रहे हैं। कभी भी समय पर इसमें पानी नहीं छोड़ा जाता। इससे किसान दूर दराज में गाड़ी गई, बोरिंग से पंप सेट चलाकर फसलों को सिंचाई करते हैं। सीवान में नहर खुदाई के लिए किसानों की कीमती और उपजाऊ भूमि ली गई, लेकिन यह पूरी तरह नकारा साबित हो रही है। नहर में कभी भी किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं मिला। अगर पानी मिला भी तो बरसात के समय। यही कारण है कि किसान बरसात में बाढ़ की समस्या से जूझते हैं। जो पूरी तरह हाथी का दांत ...