सीवान, फरवरी 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय जंक्शन का सौंदर्यीकरण व नवनिर्माण का काम तेज है। जंक्शन के पुनर्विकास में कुल 46.55 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद यहां से आने-जाने वाले रेल यात्रियों को एक अलग ही सुखद एहसास होगा। इतना ही नहीं अन्य सुविधाओं के अलावा जल्द ही प्लेटफार्म नंबर एक से दो-तीन पर ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों को दो और पैदल उपरिगामी पुल भी मिलेंगे। इनमें पचरूखी की तरफ बनने वाले पैदल उपरिगामी पुल की चौड़ाई 03 मीटर तो जीरादेई की तरफ बन रहे दूसरे पैदल उपरिगामी पुल की चौड़ाई 12 मीटर तक होगी। गर्मी, धूप व बरसात के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से प्लेटफार्म संख्या-01,02 और 03 के यात्री शेड का विस्तार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण व सुधार किया जाना...