सीवान, मई 10 -- सीवान। स्थानीय जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए शुक्रवार को डॉग स्कायड टीम पहुंची। उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, स्टाफ व स्वान दस्ता के हैंडलर हेड कांस्टेबल विजय बहादुर गोंड, कांस्टेबल संजीव कुमार गौतम ने स्वान रैंबो (एक्सप्लोसिव) के साथ प्लेटफॉर्म, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया वाहन स्टैंड में संदिग्ध वस्तुओं का चेकिंग कराया गया साथ ही गाड़ी संख्या 15048, 14674, 15034 में भी चेकिंग कराया गया। हालांकि, इस दौरान कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर नहीं आया। मालूम हो कि पाक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से सीवान जंक्शन पर बराबर सतर्कता बरती जा रही है। हर आने- जानेवाली ट्रेनों के समय ओर ऐसे समय में भी सभी प्लेटफार्म व रेलवे लाइन पर नजर रखी जा रही है। स्अेशन पर आने- जानेवालों पर भी कड़ी निगरा...