अररिया, दिसम्बर 20 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय हवाई अड्डा ग्राउंड में खेले जा रहे एसएसआर कप टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फारबिसगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिवान को 32 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिवान के कप्तान मनीष गिरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फारबिसगंज के कप्तान राघवेंद्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौकेट खोकर 249 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे आयुष पॉल ने मात्र 17 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली। राजा गुलशन ने 18 गेंदों पर 47 रन बनाए तथा राहुल ने 27 गेंदों में 47 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम 19.02 ओवर में 217 रन बनाकर ऑलआउट...