मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने सीवान के विभिन्न थाना क्षेत्र के 17 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर सौंपा है। शनिवार को रेल एसपी बीना कुमारी ने कंबाइन बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में सभी को ऑपरेशन मुस्कान के तरह फोन लौटाया। उन्होंने बताया कि सीवान रेल थाना की पुलिस ने बीते कुछ महीने में रेल यात्रियों के खोये मोबाइल को तकनीकी अनुसंधान कर बरामद किया है। इसके अलावा शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी भी रेल एसपी के कक्ष में हुआ। इसमें यात्री सुरक्षा, रात्री गश्ती, स्कॉट पार्टी की औचक जांच आदि के संदर्भ में थानेदारों और सर्किल इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट ली। साथ ही पेट्रोलिंग में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी और जवानों को चेतावनी भी दी। इसके अलावा लंबित केसों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश भी दिया है। अपराध गोष्ठी...