गोपालगंज, जून 12 -- उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक विजय सिंह की पत्नी सुगंधी देवी अपनी मां के बीमार होने पर उनका हाल जानने के लिए 10 जून की सुबह अपने घर से सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदा टोला के लिए निकली थी। परंतु दो दिन बाद तक भी अपने मायके नहीं पहुंची। जल्दबाजी में अपने घर से जाने के लिए निकलने के कारण वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दी थी। जिससे उनसे संपर्क नहीं हो रहा है। उसके पति के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...