पटना, जुलाई 8 -- राजद की नेता शगुन सिंह ने सीवान के मलमलिया कोड़िया गांव में सात लोगों को निशाना बनाए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अपराधियों ने हत्या कर दी। एक बच्चा रखपुर में आईसीयू में भर्ती है। तीन लोग लापता हैं। यह दुखद घटना है। पीड़ित परिवारों से भेंट करने के बाद कहा कि चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया है कि राजद हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...