नोएडा, जून 2 -- ऐसा न करने पर अभियंता और प्रबंधक पर कार्रवाई होगी प्राधिकरण के सीईओ ने बैठक में निर्देश जारी किए नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सीवर ओवरफ्लो की शिकायत मिलने पर उसी दिन समाधान करना होगा। ऐसा नहीं करने पर अवर अभियंता और प्रबंधक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। यह निर्देश सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने जारी किए। सीईओ ने जल-सीवर और विद्युत यांत्रिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रतिदिन जन शिकायतों और प्राप्त फोन कॉल का संपूर्ण निस्तारण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। अवैध निर्मित भवनों के सीवर कनेक्शन काटे जाएं। शहर में जल आपूर्ति मानक के अनुसार उपलब्ध कराई जाए। सभी वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक रोजाना अपने क्षेत्र में स्थापित सभी स्ट्रीट लाइ...