फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- बल्लभगढ़। शहर की तिरखा कॉलोनी में सुषमा स्वराज एनक्लेव क्षेत्र में डाली जा रही सीवर लाइन की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। इसके बाद अब इसका काम रुकवा दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहां एक और पाइप घटिया गुणवत्ता के लगाए जा रहे हैं, वहीं, निर्माण सामग्री भी खराब गुणवत्ता की लगाई जा रही है। आरोप है कि निगम अधिकारियों की मिली भगत से यह घटिया काम हो रहा है, उधर निगम के जूनियर इंजीनियर विपिन कुमार का दावा है कि फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है और पाइप आदि की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। एन्क्लेव में फरीदाबाद नगर निगम की ओर से करीब 900 मीटर सीवर लाइन के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है जिस पर करीब 18 लाख रुपए का खर्चा आएगा। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतपा...