अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़। मैरिस रोड की सड़क सीएम ग्रिड योजना में है। यहां पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किनारे चार फीट की आरसीसी लेयर बनाई गई थी। लेकिन अब बीच में सीवर लाइन बिछाने की योजना आ गई। सीवर लाइन बिछाने की योजना आने के बाद साइड की पटरी को फिर उखाड़ दिया गया। सड़क उखाडे जाने का लोगों ने विरोध किया। कहा कि इससे सरकारी धन की बर्बादी हो रही है। हालांकि गनीमत इतना कि पूरी सड़क अभी नहीं बनी थी। सड़क का चयन पहले हो चुका था और सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव अभी हाल ही में शासन से स्वीकृति हुआ है। स्थानीय निवासी अनिल बत्रा, तनु वार्ष्णेय व अन्य महिलाओं ने कहा कि यह विभागीय स्तर की चूक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...