आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर के दलसिंगार मोहल्ला में बिछायी गयी सीवर लाइन चोक होने से उसके चेंबर से गंदा पानी निकल कर रास्ते पर बह रहा है। जिससे मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है। नपा के ईओ ने सीवर लाइन को साफ कराने के लिए जल निगम नगरीय को पत्र भेजा है। नगर के एक तिहाई मोहल्लों में शौचालय का गंदा पानी निकासी के लिए जल निगम नगरीय की ओर से सीवर लाइन का पाइप बिछाया गया है। अभी कुछ माह पूर्व ही जल निगम ने इसे नगर पालिका को हैंडओवर किया था। इधर दलसिंगार मोहल्ला में सीवर लाइन चोक होने से उसका गंदा पानी चेंबर से निकल कर रास्ते पर बह रहा है। मोहल्ले वासियों ने इस समस्या से सभासद आनंददेव उपाध्याय को अवगत कराया। सभासद ने ईओ से मिलकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ईओ विवेक त्रिपाठी ने इस संबंध में जल निगम नगरीय के एक्सईएन को पत्र भे...