लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- लखीमपुर। पुराने जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज के निर्मिण का काम चल रहा है। इसके चलते सीवर लाइन डालने को लेकर परशुराम चौराहे और जीआईसी के पास बेरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया गया है। इसके चलते इधर से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जेल रोड के बंद रास्ते को लेकर जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और प्रसूताओ के लिए निकलने की राहत दी गयी है। इससे अस्पताल की ओपीडी और ओटी बिना दिक्कत के संचालित हो रही है। वहीं कचेहरी को जाने वाले, जेल की तरफ जाने वालों के साथ सीएमओ आफिस, मलेरिया विभाग को जाने वाले राहगीरो और कर्मचारियों के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर से भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों के आने जानें पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि...