प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। सीवर लाइन के चैंबर टूटने के बाद इसे लगाने के लिए विभागों में आपसी तनातनी बनी है। पीडीए सड़क बनाता है तो कहता है कि चेंबर टूटने पर इसे बनाना उसका काम नहीं, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई बजट की कमी बताता है और नगर निगम इस काम को करता नहीं है। ऐसे में आए दिन वाहन गड्ढे में धंस रहे हैं। शहर के पार्षदों ने सवाल उठाए। पार्षदों ने कहा कि जब विभाग सड़क का काम करता है तो मैनहोल के ढक्कन लगाने के लिए भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इसके लिए पार्षदों ने महापौर गणेश केसरवानी से शिकायत की। महापौर ने निर्देश दिया कि जो विभाग सड़क बनाएगा वो नगर निगम के सामने डीपीआर रखेगा और यह तय किया जाएगा कि मैनहोल का ढक्कन कौन लगाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...