अल्मोड़ा, अप्रैल 14 -- अल्मोड़ा। नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी ने एनएच से हाईवे के सुधारीकरण की मांग की है। कहना है कि धार की तूनी के पास सड़क पर पिछले दो माह से सीवर का ढक्कन टूटा हुआ है। इससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। स्थानीय अतुल पांडे, अनिल पंत, भावेश पांडे सहित अन्य ने पार्षदों की पहल की सराहना की है। कहना है कि पार्षदों की सक्रियता से एनएच की सुरक्षा दीवारों के निर्माण का काम शुरू हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...