हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। समाधान के लिए किया जा रहा काम ही परेशानी का कारण बन रहा है। रामपुर और बरेली रोड से जुड़े वार्डों में यूयूएसडीए सीवर लाइन बिछाए जाने के लिए गलियों की खुदाई कर रहा है। इस दौरान मशीनों का प्रयोग किए जाने से पुरानी पेयजल की लाइने टूट रही हैं। शनिवार को गौजाजाली में पेयजल लाइन टूटने पर रविवार सुबह घरों तक पेयजल नही पहुंच सका। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि पेयजल लाइनों को तत्काल ठीक किया जा रहा है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...