गुड़गांव, अगस्त 1 -- सोहना, संवाददाता। जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर में बंद सीवर लाइनों की जांच करते हुए खोलने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए जेटिंग मशीन लगाकर बंद सीवर लाइनों को खोला जा रहा है। शहर में पिछले करीब 15 दिन से शहर के आम रास्ते, सड़क और मोहल्लों में सीवर लाइनों के गटरों से दूषित पानी निकलने की शिकायतें आ रही थी। सीवर के गटरों से निकलने वाला गंदा पानी में से लोग पैदल निकलते समय काफी परेशान होते रहे है। बाजारों की सड़कों पर 400 मीटर तक सीवर का पानी बहर चलने से लोगों के साथ दुकानदार भी परेशान हो रहे है। गुरुवार को रुक-रुककर हुई छह घंटे की बरसात के दौरान सीवर लाइनें चौक हो गई और गटरों से गंदा पानी बहने लगा। बरसात व सीवर लाइन के गंदे पानी से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया। शहर के भूड़पाड़ा, ठाकुरवाड़ा,...