गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के नूरपुर क्षेत्र में सीवर लाइनों की नियमित सफाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नूरपुर मोड़ पर जांच कर रही निगम की टीम को एक मैनहोल के अंदर ईंटें, पत्थर और अन्य ठोस सामग्री मिली, जिससे सीवर लाइन जाम हो गई थी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर सीवर लाइन में छेड़छाड़ कर उसे बाधित करने की कोशिश की थी। घटना सामने आते ही निगम की सफाई टीम ने तुरंत मैनहोल को खोला और उसमें जमा किए गए मलबे को बाहर निकाला, जिससे पानी का प्रवाह सामान्य हो सका। टीम के सदस्यों ने बताया कि यदि समय रहते यह हरकत पकड़ में न आती तो पूरे क्षेत्र में जलभराव, बदबू और गंदगी की गंभीर समस्या पैदा हो सकती थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सीवर ल...