बदायूं, जनवरी 13 -- सैदपुर। कस्बा में उरैना गांव को जाने वाली सड़क पर सीवरटैंक से पानी बहकर सड़क पर भर रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर लगातार पानी भरे रहने के कारण कीचड़ हो गई है, वहीं आने-जाने वालों को निकलने में दिक्कत हो रही है। राहगीर उदयवीर, सूरजपाल, राजपाल, सोमपाल का कहना है सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पानी भरे होने से यह गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दो पहिया वाहनों के फिसलने और गिरने का खतरा बना रहता है। खासकर सुबह और शाम के समय बाजार व गांव आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...