उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। जिला पुरुष अस्पताल के वार्ड एक और दो का सीवर टैंक रविवार को चोक हो गया था। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर अस्पताल की गैलरी में भर गया। सोमवार को अस्पताल खुलने पर मरीज दुर्गंध से बेहाल रहे। मामले की जानकारी होने पर सीएमएस डॉ. राजीव गुप्ता मौके पर पहुंचे और सुपरवाइजर शुभम को जल्द गंदा पानी साफ कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने पानी निकालने के बाद ब्लीचिंग पाउडर व फिनायल से गैलरी की धुलाई भी कराई तब जाकर मरीजों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...