नोएडा, जनवरी 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-51 होशियारपुर गांव में गली नंबर-पांच में सीवर के मैनहॉल में धमाका हो गया। इससे सीवर का ढक्कन एक से दो फीट ऊंचाई तक उठा गया। इससे आसपास के लोग सहम गए और मामले की सूचना प्राधिकरण को दी। इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार गली नंबर-5 में एक मकान के सीवर का मैनहॉल है। गुरुवार को मैनहॉल में गैस बनने के बाद ब्लास्ट हो गया और आग का गोला दिखाई दिया। इससे मैनहॉल का ढक्कन कई फीट ऊपर तक उछल गया। गनीमत रही, किसी को कोई चोट नहीं लगी। घटना से लोग सहम गए। ग्रामीणों ने प्राधिकरण से सीवर लाइन की सफाई कराने की मांग की, ताकि इस तरह की समस्या दोबारा नहीं आए। वहीं, शिकायत के बाद आई प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया और सीवर के मैनहॉल की सफाई करके चलते गए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बता...