नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-वन के लोग सीवर की समस्या से परेशान है। आरोप है कि सीवर ओवरफ्लो के कारण सड़कों पर गंदा पानी भर रहा। इसकी प्राधिकरण से शिकायत भी की जाती है, लेकिन समाधान नहीं होता। निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन के डी और ई ब्लॉक में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टर वासी परेशान है। सीवर का पानी सड़क पर भरने से बदबू आती है। घरों में बच्चे और बुजुर्ग बीमार होने लगे हैं। गंदगी के कारण इलाके में मच्छर पनप रहे है। इसके बावजूद सीवर विभाग की टीम न तो सीवर साफ कर रही और न ही प्रेशर मशीन से सफाई की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...