नोएडा, दिसम्बर 15 -- खुले में गंदा पानी बहने पर एनजीटी सख्त अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट देने के निर्देश ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के गांवों में सड़कों और खुले में बह रहे सीवरेज (गंदे पानी) की समस्या पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने सख्त रुख अपनाया है। इस समस्या को दूर करने के लिए संयुक्त समिति के गठन का आदेश दिया है। समिति में जिलाधिकारी, प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस आयुक्त को शामिल किया गया है। अगली सुनवाई से पूर्व 10 हफ्ते के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त को समिति के कार्य में पूर्ण सहयोग देने के आदेश दिए गए हैं। एनजीटी ने कहा है कि सीवेज यानी घरों से निकलने वाला गंदा पानी खुले में, सड़क पर, नाली या किसी भी जल निकाय में नहीं बहना चाहिए। इसके...