बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता शहर के आवास विकास कालोनी के आदर्श वार्ड योजनान्तर्गत हर घर जल परियोजना के तहत कार्य कराया गया। संबंधित कार्यदायी संस्था ठेकेदार ने मानकों का पालन नहीं किया। नगर पालिका के ब्रांड एंबेस्डर कुलदीप शुक्ला ने एडीएम व ईओ को शिकायती पत्र दिया है। कहा कि हमारे घर के सामने दो महीने पहले खोदाई के दौरान सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसका पानी पेयजल पाइप लाइन से मिलकर मोहल्ले में सप्लाई हो रहा है। साथ ही लीकेज से जगह-जगह गड्ढ़ा हो गए हैं। आवास विकास मोहल्ले में कई लोग बीमार हो चुके हैं। जल संस्थान व जल निगम आंख बंद किए है। जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...