लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता चारबाग रेलवे स्टेशन से एफसीआई गोदाम की तरफ गए रेलवे ट्रैक के पास सीवर लाइन के दो पाइप लुढ़क कर आ गए। इसकी जानकारी मिलते ही थाना मालगोदाम आरपीएफ की टीम ने वहां पहुंच कर पाइप को ट्रैक के बगल से हटवा कर किनारे रखवाया। एफसीआई के गोदाम तक जाने वाली इस लाइन से सिर्फ मालगाड़ियों की ही आवाजाही होती है। एफसीआई गोदाम की तरफ रेलवे ट्रैक के पास सीवर लाइन बिछाई जानी है। रविवार को सुबह एक ट्रक पाइपों को लेकर आया और ट्रैक के पास उतार कर चला गया। इसी दौरान कुछ पाइपों के ऊपर रखे दो पाइप लुढ़क गए और ट्रैक के बगल में आकर ट्रैक से सट गए जो कि मालगाड़ी के लिए खतरनाक हो सकते थे। उधर से गुजर रहे किसी व्यक्ति की नजर इस पर पड़ी तो उसने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना मालगोदाम आरपीएफ प्रभारी आरएस शर्मा तुरंत...