मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- मुरादाबाद। कांठ रोड और उससे जुड़े इलाकों में रहने वाले करीब 15 हजार परिवारों को सीवर कनेक्शन मिलने का इंतजार अभी और बढ़ता नजर आ रहा है। चक्कर की मिलक में बना 25 एमएलडी क्षमता का एसटीपी अभी शुरू नहीं हो सका है। दिसंबर तक 14586 घरों को एसटीपी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जबकि अब तक करीब पांच हजार घरों में ही सीवर कनेक्शन दिए जा सके हैं। मेयर विनोद अग्रवाल द्वारा बिना अनुमति सड़कों की खुदाई पर रोक लगाए जाने से स्थिति खराब हो गई है। वहीं जल निगम का तर्क है कि खुदाई के बिना सीवर लाइन बिछाना संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...