गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स वाली सड़क पर भरे गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। पांच सोसाइटी व आसपास के इलाके में रहने वाले पांच हजार से अधिक लोग कई माह से परेशान हैं। नाला व सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने के चलते सड़क पर भरा पानी सोसाइटी तक पहुंच रहा है। लोगों ने नो वर्क नो वोट के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। एनएच-नौ से जुड़े न्यायखंड एक में सुपरटेक आईकॉन, पत्रकार विहार, जीडीए फ्लैट्स, वीथ्रीएस व गौड़ ग्रीन विस्टा सोसाइटी हैं। पांचो सोसाइटी एक ही मार्ग हैं और पास में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास से गुजर रहे मार्ग को एनएच-नौ से जोड़ने वाली पुलिया लंबे समय से चोक थी। इस कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भरने लगा। मार्ग के...