बदायूं, जुलाई 23 -- नगर में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन लैबों को सील कर दिया है और दस्तावेज न दिखाने और अवैध रूप से संचालित करने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देश पर 19 जुलाई को गठित टीम में डॉ. पवन जायसी नोडल अधिकारी, पंजीकृत सेल, पारस सिंह लिपिक, पंजीकृत सेल और डॉ. पंकज शर्मा एमओआईसी शामिल थे। इस टीम ने नगर क्षेत्र में संचालित लैबों की जांच की। जांच के दौरान लिब्रा पैथोलॉजी, संचालक डॉ. नवाज शरीफ व डॉ. हामि सैफी लैब, मां दुर्गा लैब, और पैथकाइंड कलेक्शन सेंटर से दस्तावेज मांगे गए, जो प्रस्तुत नहीं किए गए। टीम ने पाया कि लैब लंबे समय से बिना किसी पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित की जा रही। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...