बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता मरका क्षेत्र निवासी राकेश कुमार ने डीएम कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि सुंदरकुआं रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक अस्पताल को 22 जुलाई को सीएमओ ने सील कराते हुए झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब वह अस्पताल बिना अनुमति दोबारा खुल गया है। झोलाछाप ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। मामले की जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...