बगहा, सितम्बर 24 -- वाल्मिकीनगर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर आगमन के दौरान बाल्मीकिनगर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सड़क से लेकर जल मार्ग तक सुरक्षाकर्मियों मुस्तैदी से डटे थे। सुरक्षा के मद्देनजर गंडक बराज इंडो-नेपाल बॉर्डर भी लगभग एक घंटे तक सील रहा। वाल्मिकीनगर के चौक-चौराहो पर दंडाधिकारी थे। रही। चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने सीएम के आगमन से पूर्व विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीएम धर्मेंद्र कुमार सहित तमाम वरीय पदाधिकारी सुरक्षा पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...