लखनऊ, अक्टूबर 11 -- सलखनऊ, संवाददाता। आलमबाग क्षेत्र के मवैया में एलडीए द्वारा नक्शा पास न होने पर सील किए गए निर्माणाधीन भवन का फिर से निर्माण शुरू किए जाने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एलडीए जोन 6 के अवर अभियंता सुनील कुमार के मुताबिक आलमबाग क्षेत्र के मवैया चौराहे के पास एलडीए के तत्कालीन अधिकारी ने साल 2020 में नक्शा पास न होने के कारण एक भूखंड पर हो रहे निर्माण को बंद करा दिया था और उसे सील कर दिया था। इसके बाद भी भवन स्वामियों ने निर्माण शुरू करा दिया। इसको लेकर इंजना बाई, अमीश आनंदानी व भगवान दास के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...