सहारनपुर, जुलाई 9 -- रामपुर मनिहारान दो जुलाई को एडिशनल कमिश्नर रमेश यादव के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम के साथ नगर के बाईपास रोड पर इरशाद डेयरी से रिफाइंड युक्त 51 किलोग्राम पनीर के सैंपल लेकर पनीर नष्ट कराते हुए डेयरी परिसर को सीज कर दिया था। लेकिन, मंगलवार को खाद्य अफसरों द्वारा सील्ड डेयरी के निरीक्षण में पाया कि आरोपियों द्वारा सील खोलकर फिर से पनीर बनाने की तैयारी की जा रही थी। मामले में सील खोलने की धाराओं में दो लोगों पर एफआईआर कराई गई है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला ने कोतवाली रामपुर में दी गईं तहरीर में बताया कि अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल के नेतृत्व में टीम ने 2 जुलाई को रामपुर मनिहारान के बाईपास रोड पर इरशाद डेयरी पर जांच कर डेयरी से 51 किलोग्राम पनीर को जब्त करते हुए सैंपल लेकर पनीर को नष्ट कर दिया था। उसके बाद त...