अमरोहा, फरवरी 17 -- बाईपास मार्ग पर स्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किए गए अस्पताल में रविवार की दोपहर बाद आपरेशन से महिला की डिलीवरी कराने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान यहां से अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया। प्रसूता की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में ही एएनएम को देखभाल के लिए छोड़ा गया है। बता दे की दो माह पूर्व शिकायत मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने बाईपास मार्ग पर चल रहे एक अवैध अस्पताल को सील कर दिया था। अभी तक अस्पताल पर सील लगी हुई है। रविवार की दोपहर बाद संचालक ने अस्पताल का दूसरा गेट खोलकर एक गर्भवती महिला का आपरेशन कर दिया। किसी ने इसकी शिकायत कर दी। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर आए नायब तहसीलदार गजरौला राजपाल ने अस्पताल पर छापा मारा। अधिकारियों को देखकर अस्पताल संचालक मौके से फर...