गंगापार, नवम्बर 9 -- एक झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में छह माह पहले एक गर्भवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें हंगामा के दौरान पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने सीएमओ के निर्देश पर आरोपी समेत कई पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था और हॉस्पिटल को भी सील कर दिया था। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही आरोपी डॉक्टर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अस्पताल को सील किए गए ताला को तोड़ दिया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी डॉक्टर समेत चार को नामजद करते हुए तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया है। बहरिया थाना के कपसा निवासी लाल बाबू केशरवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी रेनू गर्भवती थी उसके इलाज के दौरान रामचंद्र यादव के अस्पताल आरसी पाली क्लीनिक पर भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी रेनू के पेट में दर्द था डाक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया तो उनकी पत्नी ...